Csk का 41 साल का ये उम्रदराज खिलाड़ी Ipl में बिखेरेंगा अपना जलवा, इस टीम में दिखाई देगी बुजर्गों की टोली, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के बारे में 
CSK का 41 साल का ये उम्रदराज खिलाड़ी IPL में बिखेरेंगा अपना जलवा, इस टीम में दिखाई देगी बुजर्गों की टोली, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के बारे में 

4. गुजरात टाइटंस

Csk का 41 साल का ये उम्रदराज खिलाड़ी Ipl में बिखेरेंगा अपना जलवा, इन 10 टीमों में दिखाई देगी बुजर्गों की टोली, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के बारे में 

आईपीएल की दो नई टीमों से एक गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपने पहले ही सीजन में सभी को चौंकाते हुए आईपीएल खिताब अपने नाम किया था । इस साल भी गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या के अगुवाई में फिर एक बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी । गुजरात टाइटंस के टीम में सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद है जिनकी उम्र 18 साल की है वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी वृद्धिमान शाह है जिनकी उम्र 38 साल ही है।