1000-Not-5-Thousand-Virat-Kohli-Enters-The-Field-Wearing-Such-Expensive-Glasses-You-Will-Be-Stunned-To-Know-The-Price

Virat Kohli: इंडियन क्रिकेटर्स जब मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं तो काफी सेफ्टी के साथ खेलते हैं। ये खिलाड़ी हाथों में गलव्स, पैर पर पैड पहने हुए नजर आते हैं। वहीं, कई क्रिकेटर्स को आपने क्रिकेट खेलते वक्त काला चश्मा पहने हुए देखा होगा। वहीं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) भी अक्सर अपने मैच में फील्डिंग के दौरान चश्मा पहने हुए नजर आते हैं। तो आइए जानते हैं कि किंग कोहली फील्डिंग के दौरान जो चश्मा पहनते हैं उसकी कीमत कितनी होती है और वह किस कंपनी का होता है।

किस ब्रांड के चश्में पहनते हैं Virat Kohli?

1000, 5 हजार का नहीं, इतना महंगा चश्मा पहनकर मैदान में उतरते हैं विराट कोहली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ज्यादातर टॉप ब्रांड ‘Oakley’ के स्पोर्ट्स सनग्लासेस पहनते हैं। Oakley के सनग्लासेस सिर्फ स्टाइल के लिए ही नहीं बल्कि हाई परफॉर्मेंस के लिए भी जाने जाते है। Oakley के बहुत से मॉडल्स हैं लेकिन कोहली इंटरनेशनल मैचों में ‘Oakley Radar EV Path’ और ‘ Oakley M2 Frame XL शील्ड’ मॉडल्स के सनग्लासेस पहनते हैं।

क्या है Virat Kohli के चश्मे की कीमत?

1000, 5 हजार का नहीं, इतना महंगा चश्मा पहनकर मैदान में उतरते हैं विराट कोहली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Virat Kohli

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) Oakley कंपनी का चश्मा पहने हुए दिखाई दिए थे। अक्सर उन्हें इसी कंपनी के चश्मे के साथ देखा जाता है। Oakley की वेबसाइट पर विराट कोहली जैसे चश्मे की कीमत करीब 200 से 230 डॉलर के बीच है। भारतीय रुपये में इस चश्मे की कीमत करीब 20 हजार है। आमतौर पर किंग कोहली काफी मंहगे चश्में और घड़ियां पहनते हैं।

‘Oakley Radar EV Path’ की कीमत

1000, 5 हजार का नहीं, इतना महंगा चश्मा पहनकर मैदान में उतरते हैं विराट कोहली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Virat Kohli

‘Oakley Radar EV Path’ मॉडल के सनग्लासेस खास तौर पर एथलीटों के लिए डिजाइन किए गए हैं। जिस को एडवांस्ड डुअल लेंस तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जो धूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

‘रडार ईवी पाथ सनग्लासेस’ की कीमत आमतौर पर 200$ (लगभग 16,795 रुपये) से शुरू होती है। लेकिन अगर आप अतिरिक्त फीचर चाहते हैं तो उसकी कीमत लगभग 300$ या उससे अधिक हो सकती है। कस्टम डिजाइन वाले स्पेशल एडिशन की कीमत और भी अधिक होती है।

Oakley M2 Frame XL Shield

1000, 5 हजार का नहीं, इतना महंगा चश्मा पहनकर मैदान में उतरते हैं विराट कोहली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और लोकप्रिय सनग्लासेस मॉडल ‘ओकले एम2 फ्रेम एक्सएल शील्ड’ है। इस को भी विशेष रूप से एथलीटों के लिए डिज़ाइन किया गया है। ‘M2 फ्रेम एक्सएल शील्ड’ का बेस प्राइज लगभग 150$ (लगभग 12,598 रुपये) से शुरू होता है। लेकिन अगर आप विशेष लेंस या प्रीमियम डिजाइन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं चाहते हैं तो उसकी कीमत 300$ (लगभग 25,197 रुपये) या उससे अधिक हो सकती है।

‘जिस घर में जाएगी बर्बाद कर देंगी….’ अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के खिलाफ उगला जहर, इशारों ही इशारों में बता दिया डायन

"