Team India
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। यह पिछले 36 वर्षों में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में भारत की पहली हार है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है।

हरफनमौला खिलाड़ियों को मिलेगा Team India में मौका

Team India
Team India

गौतम गंभीर में हेड कोच बनने से पहले ही साफ़ कर लिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को वरीयता देंगे। टी20 क्रिकेट में यह देखने को मिल भी रहा है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ टेस्ट प्रारूप में भी इस फार्मूला को इस्तेमाल किया जा सकता है। भारतीय स्क्वाड (Team India) में अधिक से अधिक हरफनमौला खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हों। इसी क्रम में हार्दिक पांड्या की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की संभावनाए भी बढ़ गयी हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब

इन ऑलराउंडर्स की लिस्ट हुई तैयार

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या।

ऐसी होगी Team India

Team India Test
Team India Test

हरफनमौला खिलाड़ियों के इतर विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज तथा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों की भी स्क्वाड (Team India) में जगह तय नजर आ रही है। बीसीसीआई कंगारुओं के खिलाफ इस श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर सकती है, क्योंकि यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होकर अगले साल 7 जनवरी तक चलेगी।

Team India की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ेंविकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

"