साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) किस फॉर्मेट के बल्लेबाज है, ये आज किसी से छुपा नहीं है. इस खिलाड़ी ने कई दफा अपनी शानदार पारी से गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं, जो साउथ अफ्रीका के साथ-साथ कई लीग में भी यह कारनामक कर चुके हैं.
आज हम एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के ऐसे ही एक तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने 248 के स्ट्राइक रेट से तूफानी शतक लगाया और न केवल अपनी टीम को जिताया बल्कि गेंदबाजों को पूरी तरह अपने आगे नतमस्तक कर दिया, जो यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर इस खिलाड़ी को किस तरह आउट किया जाए.
AB de Villiers ने मात्र इतने गेंद पर लगाया 129 रन
हम डिविलियर्स के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने आईपीएल 2016 के दौरान गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए लगाया था. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने बेंगलुरु के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 129 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के भी लगाए.
अपनी इस पारी के दौरान डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 248.07 का रहा है. इस मुकाबले में क्रिस गेल मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली ने 109 रन और डी विलियर्स 129 रन पर नाबाद रहकर अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
144 रन से जीती आरसीबी
इस मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाएं.
इसके जवाब में गुजरात लायंस की टीम बुरी तरह फ्लॉप नजर आई और 18.4 ओवर में 104 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. नतीजा यह हुआ कि 144 रन के बड़े अंतर से बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीत हासिल की.