12-Year-Old-Girl-Became-Pregnant-After-Having-Illegal-Relationship-With-Brother

Illegal Relationship: नाबालिग भाई के साथ अवैध संबंध (Illegal Relationship) के चलते 12 साल की लड़की गर्भवती हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के मां-बाप को जब यह मालूम हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने गर्भपात की अनुमति के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।  हालांकि अदालत ने लड़की 256GB स्टोरेज वाल को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

माता-पिता को नहीं थी गर्भावस्था की जानकारी

बता दें कि माता-पिता आखिर तक लड़की के अवैध संबंध (Illegal Relationship) गर्भावस्था से अंजान थे। मामला केरल की अदालत में पहुंचा। लड़की के परिजनों ने अदालत में दलील दी थी कि गर्भावस्था से उनकी बेटी को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो सकती हैं। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा, “भ्रूण पहले ही 34 सप्ताह तक पहुंच चुका है और अब पूरी तरह से विकसित हो चुका है। भ्रूण गर्भ के बाहर अपने जीवन की तैयारी कर रहा है। इस अवस्था में गर्भपात असंभव नहीं लेकिन उचित नहीं है। जाहिर है इसलिए बच्चे को जन्म लेने की अनुमति देनी होगी।”

बहन को रखा जाए भाई से दूर

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन के निर्देशन मे हुई उन्होंने नाबालिग लड़की को माता-पिता की हिरासत और देखभाल में रहने का निर्देश दिया है। अदालत ने अधिकारियों और माता-पिता को यह सुनिश्चत करने का भी निर्देश दिया है कि उसके नाबालिग भाई, जिसके खिलाफ अवैध संबंध (Illegal Relationship) के आरोप लगाए गए हैं, उसे लड़की करीब न जाने दिया जाए।

मेडिकल बोर्ड ने दिया सिजेरियन डिलीवरी का सुझाव

कलकत्ता हाईकोर्ट ने कथित तौर पर बलात्कार (Illegal Relationship) और यौन उत्पीड़न की शिकार 12 साल की नाबालिग लड़की को गर्भावस्था को खत्म करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने फैसला सुनाया कि गर्भावस्था की समाप्ति से मातृ मृत्यु तक का जोखिम हो सकता है। वहीं मेडिकल बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि गर्भावस्था को पूर्ण अवधि तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त दो सप्ताह तक जारी रखने से लड़की पर गंभीर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। बोर्ड ने इसके कम मनोवैज्ञानिक प्रभाव को देखते हुए सिजेरियन सेक्शन डिलीवरी का भी सुझाव दिया।

ये भी पढ़ें: PM ने शेयर किया रुपाली गांगुली का VIDEO, तो खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस, बोलीं – ‘काश नरेंद्र मोदी ने अनुपमा भी देखा हो..’

टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने दुनियाभर के बोर्ड से कर दी ऐसी अपील, हैरत में विराट-अश्विन जैसे दिग्गज