KL Rahul: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरूआत 23 जनवरी से हो चुकी है। रणजी ट्रॉफी के इस चरण में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जबकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, उनका रणजी में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको राहुल की एक ऐसी पारी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर शतक जड़ दिया था। तो आइए विस्तार से जानते हैं राहुल की इस शतकीय पारी के बारे में…
KL Rahul ने जड़ा शतक
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम में शामिल होने से पहले घरेलु क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाया था। आपको बता दें, उन्होंने 2016 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर शतक जड़ दिया था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बना डाले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्के निकले थे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला संजू सैमसन का रिप्लेसमेंट, आख़िरी टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ करेगा पारी का आगाज
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
कर्नाटक और राजस्थान के बीच 2016 में खेले गए इस मैच को कर्नाटक की टीम ने 393 रन से जीत लिया था। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में मयंक अग्रवाल (81), केएल राहुल (76) और रवि कुमार समर्थ (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 374 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की पहली पारी 148 रनों पर समेट दी।
इसके बाद कर्नाटक ने राहुल (106) के शतक और अग्रवाल (63) तथा समर्थ (55) के अर्धशतकों की बदौलत एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 298 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और राजस्थान के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 525 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। राजस्थान दूसरी पारी में भी कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे पस्त नजर आई और 131 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर
बात करें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फर्स्ट क्लास करियर की तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7262 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रहा है। अगर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 58 मैचों में 35 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक-दुबे के बाद गेंदबाजों ने मचाया तहलका, पुणे में अंग्रेजों को 15 रन से रौंदकर भारत ने जीती श्रृंखला