Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को किया गया था। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। इन्हीं में से एक है बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)। आपको बता दें, ये खिलाड़ी महज 13 वर्ष का है। इससे पहले आईपीएल इतिहास में इतनी कम उम्र के खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया था। इसी कड़ी में आइए जानते है किस फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को मालामाल किया है।
इस वजह से लाइमलाइट में Vaibhav Suryavanshi
आपको बता दें, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) घरेलू क्रिकेट में बिहार की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रनों की पारी, चेन्नई में खेली थी। जिसके कारण वह लाइमलाइट में आ गए है। और यही वजह मानी जा रही है कि उन्हें ऑक्शन में खरीदार मिल गया।
इस फ्रेंचाइजी ने बनाया करोड़पति
मेगा ऑक्शन में 13 साल के इस खिलाड़ी के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई है। आपको बता दें, राजस्थान की टीम ने उनके लिए 1.10 करोड़ की बोली लगाई है। जबकि सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस ऑक्शन में 30 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ उतरे थे। ऑक्शन में उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
अंत में राजस्थान ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। उनकी 13 साल 244 दिन की है। जब वह आईपीएल खेलेंगे तब तक वह 14 साल के हो जाएंगे। इतनी कम उम्र में उन्हें दुनिया के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
Vaibhav Suryavanshi क्रिकेट करियर
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने भारत की ओर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में शतक जड़ने के बाद सुर्खियाँ बटोरीं है। 13 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सिर्फ 58 गेंदों पर शतक जड़ा, जो रेड-बॉल क्रिकेट में भारत अंडर-19 टीम के लिए सबसे तेज शतक था।
वैभव ने बिहार के लिए पांच फर्स्ट क्लास मैच और एक टी20 मैच खेला है। 5 FC मैचों में उनके नाम 100 रन हैं, जिसमें 41 सबसे बड़ा स्कोर है। राजस्थान के खिलाफ चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एकमात्र टी20 में उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उनका जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था।