Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट में नए हीरे के रूप में उभर रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। आपको बता दें, यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए शानदार शतक जड़ डाला है। आइए जानते है उनकी इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से….
Vaibhav Suryavanshi ने 56 गेंदों में ठोका शतक

दरअसल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त शतक जड़ दिया है। भारत और यूएई-19 के बीच खेले गए मैच में इस युवा सलामी बल्लेबाज ने गेंदबाजों का ऐसा हाल किया कि पूरी क्रिकेट दुनिया उनकी बल्लेबाज़ी का लोहा मानने पर मजबूर हो गई। वैभव ने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक दिए, जबकि 56 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के और 9 चौके निकले।
यह भी पढ़ें: New Year 2026: नए साल 2026 में कितनी मिलेगी छुट्टियां? घूमने के लिए पहले ही देख लें कैलेंडर
Vaibhav Suryavanshi रचा इतिहास
आपको बता दें, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ महज 56 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने कही बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है। वैभव एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है। अपनी पाई में उन्होंने 14 छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के बल्लेबाज दरवेश रसूली के नाम था। जिन्होंने साल 2017 में 105 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे।
ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अंडर-19 एशिया कप में 150+ स्कोर करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले यह उपलब्धि यूएई के आर्यन सक्सेना, जिन्होंने 150 रन बनाए थे, और बांग्लादेश के सौम्य सरकार, जिन्होंने 2012 में कतर के खिलाफ 209 रन की विशाल पारी खेली थी। वैभव ने इस उपलब्धि के साथ न सिर्फ इस एलीट सूची में जगह बनाई, बल्कि वे अंडर-19 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उनकी यह ऐतिहासिक पारी टूर्नामेंट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
HUNDRED FOR VAIBHAV SURYAVANSHI IN U-19 ASIA CUP 💯
– Hundred from just 56 balls against UAE, He is making it big in Asia Cup, Unstoppable in all forms of Cricket at the young age. pic.twitter.com/IiqIGHzSDq
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2025
यह भी पढ़ें: ‘अंडरडॉग’ साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, IPL 2026 ऑक्शन में ले जाएंगे करोड़ों की रकम
