Rahkeem Cornwall Century: इन इनों वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) खेली जा रही है। जिसके एक मुकाबलें में 140 किलो के क्रिकेटर ने शानदार शतक लगाकर कोहराम मचा दिया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स की टीम के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमे दुनिया के सबसे वजनदार क्रिकेटर (Cricketer) ने तूफ़ानी अंदाज में शतक लगाकर अपनी टीम को बड़ी आसानी के साथ जीत दिल दिया जिसके बाद से उसकी इस पारी की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में बहुत तेजी से हो रही है। आगे हम 140 किलो वजन वाले (Rahkeem Cornwall) और उसकी इस धमाकेदार पारी के बारें में विशेष रूप से चर्चा करने वाले है।
इस खिलाड़ी ने खेली धमाकेदार पारी
हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है,वह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में शानदार शतक लगाकर पूरे क्रिकेट दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए है। रहकीम कॉर्नवाल ने यह कारनामा कैरेबियन प्रीमियर लीग के सेंट किट्स एण्ड नेविस प्रैट्रियट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मुकाबलें में किया है। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेटर (Cricketer) रहकीम कॉर्नवाल ने मात्र 48 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को सेंट किट्स के विरुद्ध आसान जीत दिला दिया। इस पारी के दौरान इस 140 किलो के खिलाड़ी ने 12 गगनचुंबी छक्के लगाए और चौके सिर्फ 4 ही लगाए। हालांकि रहकीम कॉर्नवाल को उसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर क्रीज छोड़कर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाना पड़ा। रहकीम कॉनवाल की इस पारी को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया,सबने रहकीम कॉनवाल की तारीफ ही किया।
Hundred by Rahkeem Cornwall in just 45 balls!
A bat drop to celebrate the excellent century by Cornwall in the CPL – an absolute blistering show, awesome innings! pic.twitter.com/akuxwtYN88
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2023
यह भी पढ़े,,बॉल-बॉय ने पकड़ा गज़ब का कैच, तो बांग्लादेशी फैंस ने किया जोरदार नागिन डांस, VIDEO वायरल
इस तरह टीम को जीताया मैच
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में सेंट किट्स एण्ड नेविस प्रैट्रियट्स तथा बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबलें में सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए,जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करने दुनियां के सबसे वजनदार क्रिकेटर (Rahkeem Cornwall) रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) उतरें उन्होंने पिच पर आते ही बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते शतक लगा दिया ।
कॉर्नवाल की टीम ने महज 2 विकेट को खोकर इस लक्ष्य को केवल 18.1 ओवर में 223 रन बनकर हासिल कर लिया। रहकीम के अतिरिक्त उनके टीम में रोवमन पोवेल ने 26 गेंदों 49 और काइल मेयर्स ने 22 रनों का योगदान दिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शतकवीर दुनिया के सबसे वजनदार खिलाड़ी रहकीम कॉनवाल को दिया गया।