15-Man Team India Announced For Ind Vs Sl Test Series
15-man Team India announced for IND vs SL Test series

IND vs SL: मौजूदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है जिसके बाद भारत को कई टीमों से सीरीज खेलनी है और आने वाले समय में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है. आपको बता दे कि अगले साल अगस्त महीने में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है

जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं जिसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. श्रीलंका (IND vs SL) में खेले जाने वाले इस सीरीज में स्पिनर खिलाड़ियों को महत्व दिया जा सकता है.

IND vs SL: रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Ind Vs Sl

आखिरी बार साल 2017 में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जहां माना जा रहा है कि लगभग 9 सालों के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी. इस दौरे पर रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे.

इस सीरीज (IND vs SL) में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी जगह पाने का शानदार मौका है. बीते काफी समय से देखा जाए तो बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और उन्हें निरंतर टीम में मौके भी दे रही है.

इन घातक मिस्ट्री स्पिनर्स को मिलेगा मौका

Ind Vs Sl

श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा लेकिन मुख्य रूप से इस सीरीज में टीम इंडिया अपने धाकड़ स्पिनर्स के साथ उतरेगी, जिसमें रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं, जो पल भर में ही अपनी फिरकी से मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं और इन खिलाड़ियों ने कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

इसके अलावा देखा जाए तो कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा टीम की ताकत बढ़ाते नजर आएंगे. कई खिलाड़ियों का इस सीरीज में डेब्यू भी हो सकता है जिसमें तनुष कोटियन का नाम शामिल है जो लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

श्रीलंका IND vs SL के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, तनुष कोटियन, रवि बिश्नोई.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए 15 सदस्यीय भारतीय ODI स्क्वाड की हुई घोषणा, कप्तान रोहित शर्मा के 4 लाडलों को मिला मौका