15-Man Team India Final For 5 Test Matches Against England
IND vs ENG

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच जून में 5 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 – 27 का भी आगाज हो जाएगा। भारत के लिए डब्ल्यूटीसी के वर्तमान चक्र का अंत बेहद निराशाजनक हुआ।

ऐसे में अब भारतीय टीम मैनेजमेंट अगले साईकिल की जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। इसके लिए कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की स्क्वाड में वापसी कराई जा सकती है।

रहाणे – पुजारा को मिलेगा फेरवेल

Ajinkya Rahane And Cheteshwar Pujara
Ajinkya Rahane And Cheteshwar Pujara

भारत ने लम्बे समय से इंग्लैंड जाकर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में इस बार भारतीय खेमा हार हाल में श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगा। साथ ही पिछले लगभग दो साल से टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की भी स्क्वाड में वापसी हो सकती है। यह दोनों सम्मानजनक बल्लेबाजों के लिए फेवरल श्रृंखला भी हो सकती है। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी हो सकती है –

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’

ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इंग्लैंड में भी टीम इंडिया उनकी अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवाओं की भी टीम में जगह तय है।

इन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अच्छा खेल दिखाया था। साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज एक बार फिर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं –

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी