Team India: भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को 2027 में एक बड़ा वनडे टूर्नामेंट खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। इस दौरान भारत को अपने घर में कई सीरीज खेलनी हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम दिसंबर 2026 में आखिरी बार घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी। इसी कड़ी में आइए जानते है इस सीरीज में कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड….
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक दिसंबर 2026 में टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमें 3 वनडे और 3 ही टी20 मैच खेलेंगी। वनडे टीम की बात करें तो इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिनका चयन वनडे विश्व कप 2027 में होगा। क्योंकि मेगा इवेंट से पहले यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। ऐसे में बीसीसीआई उन्हीं खिलाड़ियों का चयन करेगी, जिन्हें वह मेगा इवेंट में मौका देने वाली है। ऐसे में कप्तान की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।
यह भी पढ़ें: 10 दिन तक बिना नहाए और गंदे हाथों से खाना खाते हैं ये दो भारतीय क्रिकेटर्स, साथी खिलाड़ी भी हैं परेशान
मुंबई के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल को जिम्मेदारी मिल सकती है, ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। उनके अलावा अगर अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा की जगह बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल को आजमा सकती है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम (Team India) के लिए किया है। साथी संजू सैमसन को भी आजमाया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, यश दयाल, हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस