15-Member Indian Team Finalized For Champions Trophy 2025, Sanju-Nitish Got A Chance

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काउंट डाऊन शुरू हो गया है। अब तक 6 देशों ने अपने स्‍क्वॉड का ऐलान कर दिया हैं। जबकि भारतीय टीम का ऐलान होना अभी भी बाकी है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने टीम के ऐलान के लिए आईसीसी से कुछ मोहलत मांगी थी। ऐसे में माना जा रहा कि बीसीसीआई 19 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। इन सब के बीच पूर्व भारतीय दिग्गजों ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी पसंदीदा टीम चुनी है।

Champions Trophy 2025: संजू-नीतीश को मिला मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और सुनील गावस्‍कर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया है। जिसमें उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी है। गावस्‍कर ने कहा, संजू सैमसन ने जो शतक बनाए हैं, उन्हें टीम में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए शतक बनाए हैं।

आप किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं जो अपने देश के लिए शतक बना रहा है?” इसी के साथ इरफान ने इस टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना की है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने कसी कमर, 10 साल बाद रणजी में इस टीम के लिए लगाएंगे चौके-छक्के 

शमी को भी दी जगह

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की उपलब्धता पर सस्पेंस के कारण टीम की घोषणा के लिए आईसीसी से मोहलत मांगी है। सुनील गावस्कर का मानना है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी  (Champions Trophy 2025) के लिए चुना जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह दी है।

Champions Trophy 2025 के लिए इरफान – गावस्कर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित कप्तान, रियान पराग और कुलदीप यादव को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI में 16 सदस्यीय भारतीय टीम