IND vs BAN: भारतीय टीम ने इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम को अगले साल बंदलादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।
जिसको लेकर माना जा रहा है कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तो आइए जानते है बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम।
बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम (IND vs BAN) के साथ अपनी अगली सीरीज अगले साल यानी साल 2025 अगस्त में खेलेगी। भारत को अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ही सम्भाल सकते हैं।
हाल ही में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज हुई थी जिसमें भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3-0 से एकतरफा सीरीज अपने नाम की थी।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फ़ाइनल, सिराज-गिल हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
आपको बता दें, हाल ही में भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय टीम में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे ने माना जा रहा है इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जा सकता है। जिसमें श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, अनुज रावत, भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिख सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अनुज रावत, रिंकू सिंह, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
यह भी पढ़ें: भारत को मिला अश्विन का रिप्लेसमेंट, खुद अन्ना ने सेलेक्टर्स को भेजा नाम, खेल चुका है 7 टेस्ट मैच