15-Member Probable Indian Team For Sri Lanka Tour
Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को वनडे और टी20 सीरीज खेलने बांग्लादेश दौरे पर जाना था। मगर इस प्रस्तावित श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया है, जिससे क्रिकेट फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन अब एक नई उम्मीद लेकर सामने आई है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की पेशकश।

श्रीलंका ने भारत (Team India) को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलने का निमंत्रण दिया है, जो उसी कार्यक्रम पर खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेले जाने थे।

बीसीसीआई ने शुरू की तैयारी

Rohit Virat
Rohit Virat

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की पेशकश पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकि है, लेकिन भारतीय स्क्वाड (Team India) पर चर्चा शुरू हो चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है। दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका अनुभव अभी भी अमूल्य है।

टीम इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम (Team India) की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे युवा चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच बांटी जा सकती है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की भी टीम में जगह तय दिख रही है। जबकि गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद होंगे। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा पेसरों को भी एक बार फिर मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की चमक में दब गए ये 2 भारतीय गेंदबाज, जिनकी हर बॉल पर निकलता है विकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...