भारत और आयरलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज के दौरान अफगानिस्तान (IND vs AFG) सीरीज को लेकर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। संभावना यह जताई जा रही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को छुट्टी दे दी है। यह भी हो सकता है कि बीसीसीआई अब किसी ओर खिलाड़ी को लेकर ज्यादा सीरियस होने जा रही है और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को T20 फॉर्मेट से हटाया भी जा सकता है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी बीसीसीआई अपनी टीम के कप्तान को बदल सकता है।
हार्दिक पंड्या को कहा जाएगा बाय-बाय

आपको बताते चले की हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की T20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए कप्तानी करते हैं। वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली का पत्ता टीम इंडिया की T20 टीम से कट चुका है और तभी से ही इस टीम के कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने केवल एक सीरीज हारी है, वह भी हाल ही में आयोजित हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रंखला थी।
इस सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद से ही बीसीसीआई हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर क्लियर हो चुकी हैं। अब संभावना यह है कि उनको T20 फॉर्मेट से कप्तान हटाकर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। संजू सैमसन आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हैं और पिछले कई आईपीएल सीजनों में उनके नेतृत्व में टीम ने बहुत बड़े मुकाम भी हासिल किए हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी कप्तानी के पद के लिए ओर ज्यादा मजबूत हो जाती है। लेकिन, उन्होंने अभी तक केवल 14 ही अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

जैसा की बताया जा रहा है अफगानिस्तान एक कमजोर टीम है। जिसके खिलाफ बीसीसीआई अपने बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं भेजने वाली। ऐसे में युवा व प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को ही अफगानिस्तान के खिलाफ आयोजित हो रही टी20 सीरीज में मौका मिलेगा। जिसमें आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल रहने वाले हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इस सीरीज में बतौर सीनियर खिलाड़ी केवल रविंद्र जडेजा ही होने वाले हैं, अन्य तमाम क्रिकेटर युवा ही दिखाई देंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शिवम मावी, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 8 चौके-3 छक्के.., 47 की उम्र में अफ्रीकी खिलाड़ी में आया जवानी का जोश, महज इतनी गेंदों में कूटे 64 रन