Team India
15-member T20 Team India selected against Afghanistan, Jaydev Unadkat and Umran Malik return

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर है, फाइनल अभी दूर नहीं है और टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। इसका फाइनल मैच आने वाले 17 सितंबर 2023 को खेला जाने वाला है। इसके बाद भारतीय टीम का शेड्यूल अगले साल की शुरुआत तक के बिजी रहने वाला है। इसमें सबसे पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया की तीन वनडे मैचों में मेजबानी करनी है। इसके बाद भारत वर्ल्ड कप 2023 को होस्ट करेगा। फिर पांच मैचों की T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से भारत को मेजबान करनी है। इसके बाद भारत का भारतीय टीम (Team India) का साउथ अफ्रीका का दौर रहने वाला।

उस दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) घर लौटेगी और सबसे पहले जनवरी 2024 के महीने में अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाली है। जी हां इस दौरे का ऐलान हाल ही में हुआ है और इसमें टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीम (IND vs AFG) में तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने वाले हैं। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को, दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 और फिर तीसरा मैच 17 जनवरी 2024 को खेला जाने वाला है। इसको लेकर अभी से दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में चर्चाएं तेज हो गई है। फैंस नवीन उल हक और विराट कोहली को एकसाथ मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं।

उनादकट और उमरान को मिला मौका

Umran Malik Jaydev Unadkat
Umran Malik Jaydev Unadkat

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एक कमजोर टीम है। जिसके सामने स्वाभाविक सी बात यह है कि बीसीसीआई अपनी सबसे मजबूत टीम नहीं खड़ी करने वाली। ऐसे में हार्दिक पंड्या के ही नेतृत्व वाली टीम इंडिया (Team India) इस T20 सीरीज में भी अफगानिस्तान से भिड़ने जा रही है। वहीं इस सीरीज में कई पुराने खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी होना भी काफी हद तक संभव बताया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले नाम तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) का बताया जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों की वापसी की बहुत ज्यादा उम्मीदें जताई जा रही है।

जयदेव उनादकट के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने घरेलू फॉर्मेट, अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट और आईपीएल सहित तकरीबन 22 टीमों के साथ क्रिकेट खेला है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय चार टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 3 विकेट लिए। अंतर्राष्ट्रीय 08 वनडे मैचों में उनके नाम मात्र 9 विकेट हैं। इसके अलावा 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी उन्होंने मात्र 14 ही विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी एवरेज भी तकरीबन 22 की रही है। लेकिन अब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हो सकता है, इस कारण उन्हें टीम इंडिया (Team India) में वापस मौका मिल जाए।

दूसरी तरफ यदि हम जम्मू एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध उमरान मलिक के बारे में बात करें तो क्रिकेट में उनका अभी अनुभव काफी कम है। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और T20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू भी कर लिया है। मलिक ने 10 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 08 इंटरनेशनल T20 मुकाबलों में उनके नाम 11 विकेट भी रहे हैं। इस दौरान उनका एवरेज भी 22 से ऊपर कर रहा है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह देना यह काफी सोच विचार करने वाला निर्णय भी साबित हो सकता है। बोलिंग में उनकी फार्म पिछले दिनों काफी फीकी रही है, यही कारण है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था।

विराट सहित यह पांच खिलाड़ी होंगे बाहर

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के सामने बीसीसीआई स्वाभाविक रूप से अपनी B टीम उतरेगी। जिसके तहत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम से ड्रॉप रहने वाले हैं। रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट देने की 1 वज यह भी हो सकती है, क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद ही भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसके कारण इन खिलाड़ियों को आराम देकर उस सीरीज के लिए पूरी तरीके से फिट करना चयनकर्ताओं का एक विशेष उद्देश्य भी हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि इन दोनों खिलाड़ियों के साथ-साथ कई अन्य फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई रेस्ट देने वाली है।

इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज में जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज रविंद्र जडेजा जैसे घातक ऑलराउंडर और मोहम्मद शमी जैसे कमाल के तेज गेंदबाज को भी सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। बीसीसीआई इन तमाम टेस्ट खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए फिट देखना चाहेगी। ऐसे में जब इंग्लैंड भारत आती है, तो टीम इंडिया (Team India) अपनी पूरी स्ट्रैंथ के साथ उससे मुकाबला करेगी। वैसे भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इस T20 सीरीज से पहले भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में खिलाड़ियों को रेस्ट देना भी क्रिकेट और फिटनेस की दृष्टिकोण से आवश्यक होता है। जिसके कारण इन पांचों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

वहीं इन सबके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में यह दोनों खिलाड़ी पिछले एक डेढ़ साल से अपने आप को तेजी से ग्रो कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 2022 के अंत तक वनडे फॉर्मेट में अपना दोहरा शतक भी पूरा किया था और इस समय भी यह दोनों युवा प्लेयर देश-विदेश के तमाम क्रिकेट फैंस के जुबान पर हैं। एशिया कप के दौरान ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की पारी खेली, तो वही शुभमन गिल ने भी श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारियों के साथ एक अर्धशतक बनाकर अपनी फॉर्म में लौट रहे हैं। ऐसे में इन दोनों का अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में होना काफी ज्यादा सामान्य बात हो जाती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में भारत की संभावित टीम:-

Team India
Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

इसे भी पढ़ें:-

PAK vs SL: भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान ने इन 2 खूंखार खिलाड़ियों को बुलाया श्रीलंका, तो एक को करवाया डेब्यू, अब ऐसी हैं पाक प्लेइंग XI 

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, बिना किसी गलती के वर्ल्ड कप 2023 की टीम से हो गए बाहर

"