Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत ने पिछले साल जुलाई के बाद से कोई वनडे श्रृंखला नहीं खेली है। ऐसे में अंग्रेजों के खिलाफ यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। ये बात अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति भी भली भांति जानती है और वे भारतीय स्क्वाड का चयन काफी सोच समझकर करेंगे। इसी बीच ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ इन्हें मिलेगा मौका
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड (Team India) का चयन किया और सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर भी अपने विचार रखे। मांजरेकर ने सभी को चौंकाते हुए ऋषभ पंत को स्क्वाड से बाहर कर दिया। उनके स्थान पर संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में स्क्वाड में जगह दी। इतना ही नहीं। पूर्व खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव को भी वनडे स्क्वाड के काबिल नहीं समझा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का कटा पत्ता
क्या बोले मांजरेकर?
59 साल के संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर टॉप ऑर्डर धराशायी होता है, तो हमें ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो पांचवें नंबर पर आकर पारी को संभाल सके। राहुल पहले विकल्प होंगे। इसके अलावा मुझे संजू सैमसम पर भी काफी विश्वास है। हां शायद वह निचले क्रम में फिट भी नहीं बैठता, लेकिन अगर भारत (Team India) को अंतिम 10 ओवरों के लिए बड़ा हिटर चाहिए तो में संजू को लेकर सहमत हूं।”
सरफराज खान पर भी जताया भरोसा
संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव के स्थान पर सरफराज खान को वनडे प्रारूप में बेहतर बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने कहा, “मैं सरफराज खान का भी नाम दूंगा। वह एक आदर्श वनडे बल्लेबाज हैं। मैं सूर्यकुमार यादव से दूर रहना चाहता हूं और उन्हें सिर्फ टी20 मैचों में रखना चाहता हैं।”
साथ ही मांजरेकर ने रोहित, गिल, विराट, पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। मगर रविंद्र जडेजा के लिए जगह नहीं हो सकी। उनके स्थान पर पूर्व बल्लेबाज ने अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह दी है।
संजय मांजरेकर के स्थान पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग XI –
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
शेष खिलाड़ी: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान।