Team India: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाएगी। इतना ही नहीं अगले कुछ महीनों में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल श्रृंखलाएं और बहुप्रतीक्षित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। बीसीसीआई ने भारत (Team India) का इसके आगे 2027 तक का कार्यक्रम भी तय कर रखा है। इसी क्रम में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
भारत आएगी कैरेबियाई टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2026 के सितम्बर – अक्टूबर महीने में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान उन्हें 3 एकदिवसीय और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। गौरतलब है कि यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भी बाद खेली जाएगी। ऐसे में भारतीय स्क्वाड (Team India) में काफी सारे बदलाव दिखाई देने की संभावना जताई जा रही है। मगर वर्तमान हालातों को देखकर यह कहना काफी कठिन है। आइये आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की स्क्वाड कैसी होगी –
यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट के बाद ही संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, करोड़ों फैंस का एक साथ तोड़ेंगे दिल
34 वर्षीय खिलाड़ी बनेगा कप्तान
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को 20 ओवर प्रारूप में भारत की कमान सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में परिणाम भी काफी अच्छा देखने को मिला है। ऐसे अगर उन्हें कोई इंजरी संबंधी समस्या नहीं होती है, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी वे भी कप्तान होंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कमान उनके ही हाथों में नजर आ सकती है। इसके अलावा इस समय अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे युवा खिलाड़ी भी भारतीय स्क्वाड (Team India) का हिस्सा रहेंगे।
ऐसी होगी Team India –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मानव सुथार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, यश दयाल।