15-Member Team India Announced For Afghanistan Series Akshar Patel Captain 10 Players Will Debut

Team India: भारतीय टीम का आने वाले समय में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। इस समय वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेगी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं साल के अंत वह साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। वहां से आने के बाद एक बार फिर वह घरेलू सीरीज अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह दी जा सकती है।

अक्षर पटेल के हाथों में हो सकती है कप्तानी

Axar Patel
Axar Patel

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच अगले साल 2024 में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बता दें कि पहले इसका आयोजन इसी साल 2023 में आयरलैंड दौरे के बाद होना था, मगर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस सीरीज के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच इंदौर में 14 जनवरी को होगा। वहीं तीसरे व आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें 17 जनवरी को बैंगलोर में भिड़ेंगी। बता दें कि इस श्रंखला में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: करोड़ों में हैं केएल राहुल की नेटवर्थ, इन-इन तरीकों से कमाते हैं पैसे, लाइफ स्टाइल देखकर आपके उड़ जाएंगे होश

अफगानिस्तान सीरीज में ऐसा होगा टीम इंडिया (Team India) का स्क्वॉड

अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय घटिया टीम का हुआ ऐलान, अक्षर पटेल बने कप्तान, एक साथ 10 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) अगले साल 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में तीन टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। उनके स्क्वॉड की अगर बात करें तो टीम की कमान अक्षर पटेल के हाथों में हो सकती है। गौरतलब है कि वह टीम इंडिया के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं एवं उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा। टीम मैनेटमेंट व सेलेक्टर्स भारतीय बी टीम को इस श्रंखला में भेजेंगे। ऐसे में 15 सदस्यीय टीम में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों की तादाद होगी। यश धुल, निकिन जोश, साईं सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह, शहबाज अहमद, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, यश ठाकुर का डेब्यू हो सकता है। आइए देखें अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड।

बल्लेबाजी: अफगानिस्तान के साथ अगले साल होने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से बल्लेबाजी का दारोमदार यश धुल, निकिन जोश, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह पर होगी।

ऑलराउंडर: टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर की भूमिका में विजय शंकर, शहबाज अहमद, अर्जुन तेंदुलकर व खुद कप्तान अक्षर पटेल होंगे।

गेंदबाजी: तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, यश ठाकुर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। वहीं कुमार कार्तिकेय टीम इंडिया (Team India) में दूसरे स्पिनर की भूमिका में होंगे।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

यश धुल, निकिन जोश, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल (कप्तान), शहबाज अहमद, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, यश ठाकुर।

WATCH: धोनी को लेकर आई बड़ी अपडेट, क्रिकेट छोड़ फिल्मों में करेंगे काम! ऋतिक रौशन अवतार हुआ वायरल

"