15-Member-Team-India-Announced-For-Champions-Trophy-2025

Champions Tropy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 वर्ष के बाद अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद यह भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी है।

अब टीम इंडिया का अगला आईसीसी असाइनमेंट अगले पाकिस्तान में खेली जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Tropy 2025) है। इस मेगा इवेंट के लिए अभी से भारत स्क्वाड का चेहरा साफ़ हो चुका है।

BCCI ने की स्क्वाड की घोषणा

Team India
Team India

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Tropy 2025) में भी लगभग वही भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लिया।

जय शाह के इस बयान के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर पर फैंस को संशय होने लगा है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें : इस चीज़ को बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली, अनुष्का और क्रिकेट से भी ज्यादा हैं उन्हें प्यारी, जानकर उड़ जाएंगे होश 

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

गौरतलब है कि अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के प्रारूप को लेकर काफी बहस चल रही थी। आईसीसी को हो रहे नुकसान को देखते हुए पहले इस टूर्नामेंट को टी20 प्रारूप में खेले जाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन अब स्पष्ट हो गया था कि यह मेगा इवेंट वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। यही वजह है कि जय शाह ने भी ऐलान कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Tropy 2025) में सीनियर खिलाड़ियों भी हिस्सा लेंगे।

Champions Tropy 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएल राहुल (WK), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें : गम में डूबे भारतीयों को मिली राहत, रोहित और विराट की कमी पूरी करेंगे ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत में हैं बड़ा नाम 

"