15-Member Team India Announced For England Test Series!
Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा रही है। पहले उन्होंने बांग्लादेश को रौंदा और अब चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी धूल चटा दी है। इस मेगा इवेंट के बाद लगभग 2 महीने आईपीएल फैंस का मनोरंजन करेगा। मगर फिर होगा टीम इंडिया (Team India) का असली इम्तिहान।

भारतीय खेमे को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाना होगा, जहां बटलर का छोटा भाई टीम इंडिया की कमान संभालता हुआ नजर आ सकता है।

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने अपने अंतिम पांचों वनडे में शानदार जीत हासिल की है। मगर रेड बॉल क्रिकेट में रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत को पिछली दो टेस्ट श्रृंखलाओं में शर्मसार होना पड़ा है। पहले न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर हमारा वाइटवाश किया और फिर बीजीटी में भी हमें शिकस्त मिली। ऐसे में पूरी संभावना है कि इंग्लैंड दौरे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत के साथ ही बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त कर सकती है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल किया था और टीम  के कप्तान शुभमन गिल को बटलर अपने छोटे भाई के समान मानते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली का कैच छोड़ने पर नसीम शाह पर बिगड़े हारिस रऊफ, खुलेआम दे डाली मां-बहन की गाली

रोहित और सिराज होंगे बाहर

रोहित शर्मा का इंग्लैंड में प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं है और अगर वे टीम के कप्तान भी नहीं रहेंगे, तो उन्हें स्क्वाड में जगह मिलनी काफी मुश्किल नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकता है।

दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी निराश किया था। यही वजह है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल सकी। अब इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें मौका मिलना लगभग असंभव नजर आ रहा है।

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

शुभमन गिल की कप्तानी में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल, ऋषभ पंत और सरफराज खान को एक साथ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता हैं। टीम में अनुभवी गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जाना लगभग तय हैं। वहीं, रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद विराट कोहली शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया की पूरे टूर्नामेंट में बागडोर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही BCCI लेगी बड़ा एक्शन, इन 6 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करेंगी बाहर!