15-Member Team India Announced For Odi Series!
Team India

Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हें बहुप्रतीक्षित 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मगर इसके बाद भी भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं खेलनी है। रोहित एंड कंपनी अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

अहम होगी यह श्रृंखला

Team India Odi
Team India Odi

भारत और इंग्लैंड के बीच यह वनडे श्रृंखला काफी अहम होगी, क्योंकि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की यह एकमात्र वनडे सीरीज है। टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी या नहीं, यह अभी तक पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ है। ऐसे में चयनसमिति ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी होंगी और वे खिलाड़ियों को चयनित कर रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: कोहली-स्मिथ, मंकीगेट और पंत की Babysitting तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े कांड जिन्होंने लूटी महफिल

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India T20
Team India

टीम इंडिया (Team India) अगर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेती है, तो विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों की स्क्वाड में जगह पक्की है। ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति सभी विकल्पों को इंग्लैंड के खिलाफ आजमाना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर और अर्जुन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी अंग्रेजों के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा संभालेंगे कमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस ले लिया है, लेकिन वे वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वे टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा टेस्ट प्रारूप में धमाल मचा रहे युवा बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल को भी भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की स्क्वाड कैसी हो सकती है –

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India T20
Team India

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), यशश्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के अग्निवीर को 7 महीने बाद मिलेगा शहीद का दर्जा, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों को दी थी टक्कर

"