Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ में किला फतेह करने के बाद टीम इंडिया (Team India) दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। इस बीच श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता इसके लिए एक अनोखी टीम तैयार कर सकते हैं।
श्रीलंका के लिए रवाना होंगे 15 खिलाड़ी
दरअसल, 2026 में भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का हिस्सा होंगे। ऐसे में फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय खिलाड़ी यह सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।
हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि इस दौरे के लिए कप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। वह पहले भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लिहाजा, भारतीय चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर मौका देकर आजमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
IND vs SL टेस्ट सीरीज में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका अदा कर सकते हैं। मौजूदा समय में वह शानदार फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने जुझारू पारी खेल भारत (Team India) को मैच में जिंदा रखा। उनके पास विदेशी जमीन पर धुआंधार बल्लेबाजी करने का खासा अनुभव है। इसके अलावा टीम में पांच बूढ़े खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा का टीम में चयन हो सकता है।
इन युवा खिलाड़ियों का हो सकता है चयन
जहां पांच बूढ़े खिलाड़ियों का श्रीलंका टीम में चयन हो सकता है तो वहीं तीन युवा खिलाड़ियों को टीम (Team India) में जगह मिलना तय है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को श्रीलंका दौरे का हिस्सा बनाया जा सकता है। तेज गेंदबाजी के लिए टीम में इशांत शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और आकाश दीप को चुना जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन इस सीरीज के जरिए डेब्यू कर सकते हैं।
भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (उपकप्तान /विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान