Posted inक्रिकेट

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी उपकप्तान, तो इन 12 खिलाड़ियों के साथ ऐसी है टीम

15-Member-Team-India-Announced-For-T20-Against-Afghanistan

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिहाज से बहुत ज्यादा जरूरी है। नहीं तो भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज को गवां देगी। वहीं इसी सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज को लेकर भी भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इसका आधिकारिक अपडेट भी जल्द सामने आ जाएगा। लेकिन खबर यही है कि इस सीरीज में भारत के एक ओर खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब बतौर कप्तान डेब्यू करने का मौका मिलेगा, यह खिलाड़ी आईपीएल की टीम की कप्तानी कर चुका है।

यह खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान

Sky
Sky

आपको बताते चलें कि आईपीएल में सुपर सक्सेस टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में कप्तानी के गुण सीखने वाले सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का कप्तान चुना है। सूर्यकुमार यादव ने 2023 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कई मैचों में कप्तानी की और वह बहुत सफल भी रहे, टीम ने कई मुकाबलों को भी जीता।

इसी कारण से सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई के सामने कप्तान के रूप में एक बेहतर विकल्प हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 360 डिग्री के नाम से फेमस सूर्यकुमार यादव बहुत शानदार बैटिंग भी करना जानते हैं। हालांकि यह समय उनका बहुत बुरा चल रहा है और अपनी फॉर्म के तलाश में इधर-उधर शॉट खेलते दिख रहे हैं। लेकिन आशा है कि जल्द ही वह वापस फॉर्म में लौट आएंगे और अपने आप को साबित कर दिखाएंगे। वहीं, टीम के उपकप्तान अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी को बनाया गया है।

इन खिलाड़ियों का भी हुआ चयन

Sky
Sky

गौरतलाप है कि अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई भारतीय टीम (Team India) में युवा और आकर्षक खिलाड़ियों को मौका देने वाली है। जिसमें आईपीएल में अपने नाम का झंडा गढ़ चुके कई सारे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ चुने गए यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार भी इन टीमों का हिस्सा होने वाले हैं और अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से जौहर दिखाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया:-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आवेश खान, मुकेश कुमार, नितीश राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह।

 

इसे भी पढ़ें:- निकोलस पूरन ने बढ़ाई वेस्टइंडीज की टेंशन, टीम इंडिया के खिलाफ कर दी बड़ी गलती, अब ICC ने सुनाई बड़ी सजा 

IND vs WI: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, ईशान किशन की हुई छुट्टी