Team India:श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो ईशान किशन होंगे उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
Team India:श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो ईशान किशन होंगे उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर केरल के तिरुवंतपुरम में पहुंच चुकी है। जहां टीम इंडिया (Team India) वार्म अप मैच खेलेगी, इस मैच के बाद आने वाले 8 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND vs AUS) के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप मैच की शुरुआत करेगी। इसके बाद भारत के निरंतर वर्ल्ड कप मैच होने वाले हैं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के बाद भी अपने घर नहीं जाएगी वह भारत में ही रहने वाली है।

क्योंकि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज होने वाली है। जी हां वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही इस T20 सीरीज पर बीसीसीआई, आईसीसी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में मुहर लगाई थी। इसके शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है और जल्द ही दोनों टीमों का ही ऐलान कर दिया जाएगा। जिसके लिए शायद वर्ल्ड कप में शामिल कई सारे खिलाड़ियों को ड्रॉप भी किया जा सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सीरीज

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

आपको बताते चलें कि आने वाले साल 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की धरती पर T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। उस वर्ल्ड कप में इस बार तकरीबन 20 टीमें भाग लेने वाले हैं। इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही तमाम टीमें T20 पर ध्यान देने लगेगी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) भी पीछे नहीं रहने वाली। उसी के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की यह T20 सीरीज निर्धारित की गई है। इसकी मेजबानी भारत ही करने वाला है।

भारत में आयोजित होने वाली इस पांच मैचों की T20 सीरीज का सबसे पहला मुकाबला 23 नवंबर गुरुवार के दिन विशाखापट्टनम के मैदान पर होगा, दूसरा मैच रविवार के दिन 26 नवंबर को केरल के तिरुवंतपुरम में ही खेला जाएगा। तीसरा मैच 28 नवंबर को असम के गुवाहाटी में आयोजित हो रहा है। चौथा मैच 1 दिसंबर शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जाएगा। पाँचवा और सीरीज का आखिरी मैच रविवार 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर संभावित टीम इंडिया (Team India) की चर्चा भी तेज हो चुकी है।

श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया (Team India) में शामिल रहे सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयरों को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्हें आईपीएल के दौरान कप्तानी का अनुभव भी हैं और वह इस समय शानदार फार्म भी चल रहे हैं।

पिछले कुछ समय से उन्होंने आकर्षक क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान एक शानदार शतक जड़ अपनी वापसी का बिगुल बजाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए कप्तान के रूप में वह ही सबसे बेहतर विकल्प हैं। उनके अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर की बात करें तो 49 मैचों में उन्होंने 1043 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 7 अर्धशतक भी हैं।

ईशान किशन को मिली उपकप्तानी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

जिस टीम से हार्दिक पांड्या जैसे T20 टीम के कप्तान और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी की बाहर हों। उस टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से ईशान किशन का भी रिकॉर्ड काफी ज्यादा तारीफे काबिल रहा है। उन्हें लगातार टीम इंडिया (Team India) में मौके मिल रहे हैं और वह अपनी फॉर्म को भी मेंटेन रख रहे हैं। टीम के सदस्यों के साथ उनका संबंध भी काफी ज्यादा अच्छा है।

ऐसे में वह कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें केवल दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने 78 रन बनाएं हैं। वहीं 25 वनडे मैचों में उनके नाम 886 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। वहीं 29 इंटरनेशन T20 मुकाबलों में मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 686 रन बनाए हैं। उनके नाम T20 में 4 अर्धशतक हैं और वह अभी भी फॉर्म में चल रहे हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों पर होगी ओपनर की जिम्मेदारी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के टीम में नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की इस T20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड पर ओपनिंग की जिम्मेदारी रहने वाली है। बतौर सलामी बल्लेबाज दोनों खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन यह दोनों प्लेयर कभी भी एक साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करने नहीं आए हैं।

हालांकि एशियाई गेम्स 2023 के दौरान यही दोनों प्लेयर भारतीय टीम के लिए ओपन करने वाले हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दोनों को ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रन की पारी खेली थी। वहीं ऋतुराज गायकवाड इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जरूरत के समय 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

कुलदीप यादव से होगी उम्मीदें

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के सामने भारत अपने शानदार गेंदबाजों को मौका देगी। लेकिन, पेसर में वर्ल्ड कप में शामिल मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देकर सामान्य तेज गेंदबाज जैसे अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार को टीम इंडिया (Team India) में चुना जा सकता है, ऐसे में स्पिनर से काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगे।

जिसमें सबसे पहला नाम कुलदीप यादव का ही आता है। कुलदीप यादव इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और अपनी इसी फॉर्म की ताकत से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। हाल ही में हुए एशिया कप 2023 में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में भी सफल रहे थे। ऐसे में तमाम फैंस को उनसे इस सीरीज में बहुत ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में Team India की संभावित टीम:-

Team India
Team India

ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।

 

इसे भी पढ़ें:-

भुवनेश्वर कुमार के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे भुवी

वर्ल्ड कप 2023 से 3 दिन पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, खेला विक्टिम कार्ड सिस्टम