Team India
Team India

Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने भारतीय क्रिकेट फैंस को झकझोर के रख दिया है। टीम इंडिया ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार घरेलू सरजमीं पर कोई सीरीज 3 – 0 के अंतर से हारी है। ऐसे में आने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं में आपको बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। कप्तानी से लेकर टीम इंडिया (Team India) में खिलाड़ियों की भूमिका तक बदली हुई दिखाई दे सकती है।

ऋषभ पंत बनेंगे Team India के कप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारत (Team India) को अब अपनी अगली घरेलू टेस्ट सीरीज अगले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। कैरेबियाई टीम के खिलाफ भी न्यूजीलैंड जैसा हाल ना हो इसके लिए चयनकर्ता कई नए चेहरों को मौका दे सकते हैं।

इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाने पर कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

इन खिलाड़ियों को होगी वापसी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

कैरेबियाई टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए कई नए चेहरों के साथ – साथ पूरा दिग्गजों को भी मौका मिल सकता है। इसी क्रम में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, तनुष कोटियान और हर्षित राणा टेस्ट स्क्वाड का अहम हिस्सा बन सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) कैसी हो सकती है –

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India-

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए 7 मैच विनर्स खिलाड़ी

"