IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अगली सीरीज अक्टूबर नवंबर 2025 में खेली जाएगी। इस दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है। खबरों की माने तो इस सीरीज तक भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।
रिपोर्ट्स आ रही है कि अक्टूबर नवंबर में होने वाली इस वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, और विराट कोहली बाहर हो सकते है। इसी कड़ी में आईए जानते हैं क्या हो सकती है इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित- विराट बाहर!
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जिसके बाद उन्हें कई देशों के साथ सीरीज खेलनी हैं। उन्हीं में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है। आपको बता दें, टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज से बाहर हो सकते है।
आपको बता दें, हिटमैन और किंग कोहली इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। साथ ही दोनों की उम्र भी बढ़ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है।
जसप्रीत बुमराह के हाथों होंगी टीम इंडिया की कमान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं, ऐसे में अब उनके लिए आगे खेलना मुश्किल है। साथ ही इन दिनों वे खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि वे जल्द ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जाता सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, , श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।