Team India : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबलें के साथ हो चुका है लेकिन टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध शनिवार को खेलेगी। पिछले सोमवार को टीम इंडिया की 17 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान किया गया था। टीम इंडिया के इस स्क्वाड में कई चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हालांकि चोट से वापसी कर रहे खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड की भी चर्चा तेज हो गई है। सभी क्रिकेट फैंस को यह पता है की टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड का ऐलान कभी भी हो सकता है। इन सबके बीच अजित अगरकर ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड को चुन लिया है।
वर्ल्ड कप 2023 में होगी कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिए गए थे लेकिन अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में उनकी एंट्री होने वाली है। क्योंकि टीम इंडिया के एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल कई बड़े खिलाड़ी चोट से वापस लौट रहे है। ऐसे में यदि उनका प्रदर्शन पहले के मुताबिक नहीं रहा या फिर वह फिर से चोटिल हो जाते है ,तो फिर टीम इंडिया को भारी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इसी कारण टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन जैसे स्टार को वापस लाने के बारें में सोच रहे है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टीम मे कई बड़े स्टार्स की एंट्री हो सकती है। आईपीएल 2023 के बाद से ही शुबमन गिल का बैट बिल्कुल खामोश रहा है। एक या दो पारियों को छोड़ दें तो वह बल्ले से कुछ कमाल नही कर पाए है। दूसरी तरफ ईशान किशन ने ओडीआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ अच्छी पारियाँ खेली थी लेकिन टी20 में फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट भी नही हुए है और अगर यह फिट होकर टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए दिखाई देते है और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है,तो इनकी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड से छुट्टी हो जाएगी और इनकी शिखर धवन की टीम में वापसी हो सकती है। जबकि गेंदबाजी में भी स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड में वापसी हो सकती है। साथ ही ऑलराउंडर रविचंद्रन आश्विन को भी वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिल सकती है। आइए देखते है टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए संभावित स्क्वाड क्या है?
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या (उपकप्तान),रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,आर अश्विन,कुलदीप यादव,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज