इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल, भुवी का कमबैक, रिंकू सिंह बन सकते हैं डेब्यूटेंट!

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली शर्मनाक हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम अब अगली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इसी के साथ डब्ल्यूटीसी 2025/27 में टीम इंडिया (Team India) का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड दौरा होगा। दोनों देशों के बीच इसी साल जून से अगस्त तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए माना जा रहा है कि कई नए खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों का भी कमबैक कराया जा सकता है। इस सीरीज के लिए इस 15 सदस्यीय टीम के लिए भारतीय टीम रवाना हो सकता है।

भुवनेश्वर की हो सकती है वापसी

Team India
Team India

34 साल के टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। इसके बाद से उन्हें अबतक मौका नहीं मिला हैं। अब माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। भुवी ने 2014 इंग्लैंड जाकर शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 19 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने इन दिनों घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। भुवी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की भी वापसी कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: शमी के बाद बांग्लादेशी खेमे पर टूटा शुभमन का कहर, टीम इंडिया ने पड़ोसियों को 6 विकेट रौंदकर किया अभियान का आगाज

रिंकू सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका!

Team India
Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में हालिया समय में जिस तरह से युवा खिलाड़ियों को मैनेजमेंट तवज्जो दे रही है उसे देखते हुए आगामी टेस्ट सीरीज में रिंकू सिंह को भी मौका दे सकती है। फैंस को भी उम्मीदे है कि अजीत आगरकर की चयनसमिति इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिंकू सिंह को भारतीय स्क्वाड (Team India) में शामिल कर कर सकती है।

शुभमन गिल कर सकते हैं इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर प्रदर्शन बेहद खराब था। इसके बाद से ही उनके संन्यास को लेकर लगातार खबरें आने लगी थीं। हालांकि अभी तक इस पर हिटमैन ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भले ही जारी नहीं किया है लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वो रिटारमेंट का फैसला ले सकते हैं।

अगर ये खबर सही साबित होती है तो टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर को देखते हुए शुभमन गिल को कप्तानी की भूमिका सौंपी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बीसीसीआई एक अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। इसके अलावा उपकप्तान की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को ये कमान सौंपी जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, भुवनेश्वर कुमार, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन चुके हैं Virat Kohli? आंकड़ें देते हैं गवाही, पिछले डेढ़ साल में बनाए हैं सिर्फ 137 रन