Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर में होना है, हालांकि भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी या नहीं इसको लेकर सवाल बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा है कि जुलाई के अंत तक यह स्पष्ट हो सकता है की टीम इंडिया का टूर्नामेंट में भाग लेगी या नहीं। हालांकि इसके बावजूद प्रशंसकों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है? आगे हम इस पर विस्तृत चर्चा करने वाले है
Asia Cup 2025 खेलेंगे ये खिलाड़ी

सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल में युवा हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा , विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, धाकड़ खिलाडी रिंकू सिंह और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों का चयन लगभग पक्का माना जा रहा है. वहीं इनके अतिरिक्त टीम में युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को भी जगह मिल सकती है.
स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जो संभावित स्क्वाड सामने आ रही है, उसमें टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को स्थान नहीं मिला है. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम के स्क्वाड का हिस्सा है. भारतीय बल्लेबाज़ लम्बे समय से टी20आई टीम का हिस्सा नहीं है. इस वजह से प्रशंसकों का यह कहना है की भारतीय टीम के चयनकर्ता दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन की जगह यशस्वी को मौक़ा दे सकते है.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली एशिया कप 2025 में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. टीम में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है. आइए देखते है एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड किस तरह हो सकती है.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान),रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ऋषभ पंत,तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या,वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती