Champions Trophy 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब भारत की नजर वनडे खिताब जीतने पर होगी। अगले साल फरवरी – मार्च में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर इस समय काफी विवाद चल रहा है। संभावित रूप से यह टूर्नामेंट हायब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है। मगर बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड की तस्वीर भी अब साफ़ होने लगी है।
फाइनल हुई भारतीय स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को कथित रूप से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट बताया जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में यह खिताब जीतकर अपने दोनों दिग्गजों को यादगार फेरवेल देना चाहेगी। वहीं, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने बेस्ट खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना भी शुरू कर दिया है। आइये आपको बताए हैं कि भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए उनकी भारतीय स्क्वाड में वापसी हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और उन्हें फिटनेस संबंधी भी कोई गंभीर समस्या नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की है।
युवाओं को भी मिलेगा मौका
भारत के लिए हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह और रियान पराग को भी इस मेगा एवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लगभग एक साल के बाद एक्शन मोड में लौट चुके हैं और उनका भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व करना तय माना जा रहा है। आइये आपको भारत की पूरी संभावित स्क्वाड बताते हैं –
CT के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका