Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख काफी नजदीक आ गयी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाना है। ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड तैयार करनी शुरू कर दी है। टीम इंडिया (Team India) को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं, जिसे देखते हुए स्पिनर्स को अधिक वरीयता दी जाएगी। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के स्थान पर एक अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
यह दिग्गज बनेगा कप्तान
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ना उनकी बल्लेबाजी में धार नजर आ रही है और ना ही उनकी कप्तानी अच्छी है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई एक नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा भारतीय स्क्वाड में भी काफी बदलाव नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान
ऐसी होगी Team India
रोहित शर्मा भले ही कप्तान ना रहे, लेकिन स्क्वाड में उन्हें जगह मिल सकती है। इसके अलावा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी टीम में अपना स्थान वापस हासिल कर सकते हैं। वहीं, स्पिनर्स के रूप में अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को मौका दिए जाने की संभावना है। आइये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी