Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में टीम इंडिया को 3 – 1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। श्रृंखला का पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय खेमे का प्रदर्शन निरंतर गिरता चला गया। ऐसे में अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सोचकर भी फैंस का दिल बैठा जा रहा है। मगर इसी बीच खबर आ रही है कि बीजीटी में घटिया प्रदर्शन दिखाने वाले 8 खिलाड़ियों की भारतीय स्क्वाड (Team India) से छुट्टी हो सकती है।
इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में खराब प्रदर्शन दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड (Team India) से बाहर किया जा सकता है। इस सूची में देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। इसके अलावा तनुष कोटियान, सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन को भी वनडे प्रारूप में मौका दिया जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, यशस्वी जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी ने भी अभी एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, जो लम्बे समय से भारतीय सेटअप (Team India) से दूर चल रहे हैं। मगर अब डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाकर ये चयनकर्ताओं की नज़रों में चढ़ चुके हैं। सिर्फ यही नहीं धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वापसी कर सकते हैं, जो लम्बे समय से चोट कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। आइये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर नजर डालते हैं –
CT के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा की कार्बन कॉपी हैं ये 3 एक्ट्रेस, फेम मिलने के बाद पति को मार दी थी लात