Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने की योजना बना रही है। दोनों देशों के बीच श्रृंखलाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी। मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की भी चर्चा शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। साथ ही अक्षर पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाएगी सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जनवरी 2026 में खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक की वापसी हो सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मगर कीवी टीम के खिलाफ इन्हे मैदान पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किये गए अक्षर पटेल को इस वनडे श्रृंखला के लिए भी उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस घरेलू वनडे श्रृंखला में भारतीय स्क्वाड में काफी बदलाव नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं, शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा यशश्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और रियान पराग भी स्क्वाड में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं। आइये भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड –
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, अक्षर पटेल (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान