Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हैं। इन सब के बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिए भी चयनकर्ताओं ने अपनी योजना तैयार कर ली है। तो आइए जानते हैं कंगारुओं का सामने करने के लिए कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड
भारतीय टीम में होंगे बदलाव

टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। आपको बता दें, दोनों देशों के बीच लम्बे समय के बाद कोई वनडे सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय स्क्वाड (Team India) में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि इसके बाद भारत को अगले बड़ा आईसीसी इवेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेलना है और बीसीसीआई इसी को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन करेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बावजूद पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, इस टीम में होंगे शामिल!
इन खिलाड़ी को मिलेगा मौका

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही हैं। जिसके बाद भारत को कई देशों के साथ सीरीज खेलना है। जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया है। आपको बात दें, टीम इंडिया (Team India) को 2025 में अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज में इंग्लैंड सीरीज में खेलने वाले 7 खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं। उन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पतं (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर) और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पतं (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा।