Champions Trophy: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर इस समय खबरों का बाजार गर्म है। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही ख़राब दौर से गुजर रही है, जिसके बाद उन्होंने कथित रूप से खुद ही सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला लिया। इतना ही नहीं अब रोहित के वनडे करियर भी सवाल खड़े होने लगे हैं और बीसीसीआई ने उनके वैकल्पिक कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। आइये आपको पुरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
वनडे से भी हटेंगे रोहित शर्मा
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। साथ ही उनके वनडे करियर को लेकर भी तस्वीर साफ़ नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को देखते हुए एकदिवसीय प्रारूप के लिए नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘रोहित कोई महान नहीं है..’ भारतीय कप्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, खूब सुनाई खरी-खोटी
अय्यर – ईशान की होगी वापसी
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं। मगर हालिया समय में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उनकी वनडे सेटअप में वापसी होती नजर आ रही है। द्दोनो ही धाकड़ खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की टीम में भी शामिल किया जा सकता है। आइये इस आगामी मेगा इवेंट के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
Champions Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल