15-Member-Team-India-Fixed-For-Odi-Series-Against-Australia-7-Players-Playing-Bgt-Included

Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच अगली सीरीज अक्टूबर नवंबर 2025 में खेली जाएगी। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है।

जिसके लिए बीसीसीआई से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। और खिलाड़ियों के नाम शार्ट लिस्ट कर रही हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे 7 खिलाड़ियों को भी वनडे टीम में शामिल किया जाएगा।

BGT खेलने वाले 7 खिलाड़ी होंगे शामिल

Team India
Team India

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही हैं। जिसके बाद भारत को कई देशों के साथ सीरीज खेलना है। जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ है। आपको बात दें, टीम इंडिया (Team India) को 2025 में अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलने वाले 7 खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं। उन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पतं (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर) और जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BGT खेल रहे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर, गौतम गंभीर गलती से भी नहीं देंगे कभी मौका

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत कई सीनियर खिलाड़ियों खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, रियान पराग समेत कई युवा खिलाड़ी भी कंगारुओं के खिलाफ धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। साथ ही कई पुराने खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम (Team India) से बाहर है स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली-बुमराह बाहर, 4 खिलाड़ियों को डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल