15-Member Team India Fixed For T20 Series Against Bangladesh!
Team India

Team India: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। इसके बाद उन्हें बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है। इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम का समय नहीं मिलेगा, क्योंकि मार्च से ही इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो जाएगी। इस बेहद व्यस्त कार्यक्रम के चलते चयनकर्ता रेगुलर खिलाड़ियों को ब्रेक देकर कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकती है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं –

बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे नए खिलाड़ी

Team India T20
Team India

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की श्रृंखला खेली जाएगी। इस दौरे के लिए भारत ईशान किशन, पृथ्वी शॉ और करुण नायर को टी20 स्क्वाड (Team India) में शामिल कर सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों ने लम्बे समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में यह इनके लिए वापसी का एक सुनहरा मौका हो सकता है। खासतौर पर ईशान और पृथ्वी को अपना करियर बचाने के लिए हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा करना होगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!

करुण नायर भी करेंगे वापसी

Karun Nair
Karun Nair

33 साल के करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पूरे सीजन में 389.50 की अद्भुत औसत और 124.04 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए। इस दौरान करुण ने 5 शानदार शतक भी जड़े। यही वजह है कि चयनकर्ता उन्हें टी20 स्क्वाड (Team India) में जगह दे सकते हैं। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड कैसी हो सकती है –

बांग्लादेश दौरे के लिए Team India की संभावित टी20 स्क्वाड –

Team India T20
Team India

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), करुण नायर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हर्षित राणा, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला