Team India: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है। इस मेगा इवेंट में भारत की टीम आज अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल खेलना है, लेकिन उसके बाद भारत की टीम को कई टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।
इसी दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच भी वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएंगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कैसी हो सकती भारतीय टीम….
भारत का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम

भारत (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच यह श्रृंखला सितंबर-अक्तूबर 2026 में खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें दोनों टीमों के बीच 5 टी20आई और 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश मैच के बीच आई शोक की लहर, भारतीय खिलाड़ी की जिम में हुई दर्दनाक मौत
हार्दिक कप्तान, जायसवाल उपकप्तान

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। सूर्या जबसे कप्तान बने है उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला है। बतौर बल्लेबाज वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह हार्दिक पांड्या को जल्द हो इस फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
अगर पांड्या कप्तान बनते है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वही भारतीय टीम (Team India) की अगुवाई करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के उपकप्तान की बात करे तो ऐसा माना जा रहा है कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई ये 2 टीमें, जानें बीच टूर्नामेंट क्यों हुआ ऐसा…….