Team India: भारतीय टीम ने वर्ष 2024 की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। आपको बता दें, इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा अपने टी20 करियर का पाचवां शतक जड़ा था। अब एक बार फिर से खबरें आई हैं कि, दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज को आयोजित किया जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकते है।
अफगानिस्तान दौरे पर जाएगी Team India
भारत को सितंबर 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी मेजबानी अफगानिस्तान के पास हैं, लेकिन देश के हालातों को देखते हुए वे यह सीरीज यूएई में होस्ट कर सकते हैं। आपको बता दें, दोनों देशों के बीच यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद खेली जानी है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में कप्तान से लेकर खिलाडियों तक में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इस श्रृंखला में कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते है।
सौरभ कुमार और तनुष कोटियन को डेब्यू का मौका
हाल के समय में टी20 टीम युवाओं की टीम बन चुकी है। इस फॉर्मेट में उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो इंडियन प्रीमियर लीग या घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। भविष्य में भी यही परम्परा जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑलराउंडर सौरभ कुमार और तनुष कोटियन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें, सौरभ ने 2015-16 में गुजरात के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में 10 विकेट लिए थे।
वहीं बात करें तनुष कोटियन की तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें अश्विन की जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, सौरभ कुमार, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, तनुष कोटियन, आवेश खान और यश दयाल।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह! 101 मैच खेलने वाला धाकड़ गेंदबाज करेगा रिप्लेस