Team India: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से शानदार जीत हासिल की थी। आपको बता दें, इस श्रृंखला के बाद भारत की टीम लंबे समय तक टी20 सीरीज नहीं खेलेगी। लेकिन 6 महीने बाद भारत की टीम सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी, जिसके लिए भारत बांग्लादेश का दौरा करेगा।
इस श्रृंखला से पहले खबरें आ रही है कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तो आइए जानते है बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम-
हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
![बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार! हार्दिक कप्तान, दीपक-ईशान की लंबे समय बाद वापसी 2 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250208_180616_0001.jpg)
भारत को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर रहने वाली है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि जबसे सूर्या भारत के परमानेंट टी20 कप्तान बनाए गए हैं तब से उनका बल्ला खामोश है। बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
बतौर कप्तान पांड्या का भारत के लिए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें वापस से भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज में वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, 2 दिग्गज खिलाड़ी अचानक स्क्वाड से हुए बाहर
दीपक- ईशान की लंबे समय बाद होगी वापसी!
![बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार! हार्दिक कप्तान, दीपक-ईशान की लंबे समय बाद वापसी 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250208_180616_0000.jpg)
भारत (Team India) और बांग्लादेश के बीच आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत ईशान किशन, और दीपक चाहर को भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकता है। आपको बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में यह इनके लिए वापसी का एक सुनहरा मौका हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
![बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार! हार्दिक कप्तान, दीपक-ईशान की लंबे समय बाद वापसी 4 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250205_130607_0003.jpg)
रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (WK), संजू सैमसन (WK), रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे।