Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गयी थी। यहां भारत को 3 – 1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की गई। हालांकि, अब भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका आने वाला है। दोनों देशों के बीच वनडे श्रृंखला खेली जाएगी, जिसके लिए चयनकर्ता भारत की बेस्ट स्क्वाड (Team India) मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे और कई दिग्गजों को टीम से ड्राप किया जा सकता है।
रोहित – कोहली होंगे बाहर
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे सीरीज इसी साल के आखिर में अक्टूबर – नवंबर माह में खेलनी है। टीम इंडिया (Team India) यह श्रृंखला खेलने कंगारुओं के देश जाएगी। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी – मार्च में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे इन दोनों का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना संभव नहीं होगा।
शुभमन संभालेंगे कमान
रोहित शर्मा के बाद वनडे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान बनने के कई दावेदार हैं। मगर केएल राहुल और शुभमन गिल इस सूची में सबसे आगे हैं। इन्होने अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। खासतौर पर वनडे में गिल का खेल काफी शानदार रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे ही रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी होंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया की कमान उन्ही के हाथों में होगी। वहीं, भारतीय स्क्वाड की बात करें तो कई युवा चेहरे टीम में नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित वनडे स्क्वाड –
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान