Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने में है, जबकि शेष मुकाबला पाकिस्तान में खेले जाने हैं। इस मामले में आधिकारिक घोषणा कुछ ही दिनों में हो सकती है। मगर बीसीसीआई ने इस आगामी मेगा इवेंट (Champions Trophy 2025) की तैयारियां शुरू कर दी हैं और भारतीय स्क्वाड के लिए खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है।
अय्यर – ईशान की हुई वापसी
डोमेस्टिक क्रिकेट की नजरअंदाजी के चलते टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाहर कर दिया था। इसके अलावा इन्हें लगातार राष्ट्रीय टीम से भी बाहर रखा गया। मगर अब दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते माना जा रहा है कि वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इन्हें मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले दो महीनों से चर्चा का विषय रहा है। उनकी कप्तानी तो खराब रही ही है मगर साथ ही उनका बल्ला भी खामोश है। ऐसे में टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिटमैन का खेलना लगभग तय है और वे ही नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
एक साथ नजर आएंगे सभी दिग्गज
पिछले काफी समय से भारत टेस्ट और टी20 की अलग – अलग टीमों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है। ऐसे में अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए दोनों प्रारूपों के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ नजर आ सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि आगामी मेगा इवेंट के लिए भारत की स्क्वाड कैसी हो सकती है –
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।