15-Member Team India Ready For South Africa Test Series!
Team India

Team India: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 में अपने सभी मैच खेल चुकी है। उन्होंने इस चक्र की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अंतिम 8 में से वे केवल 1 मुकाबला जीत पाए और फाइनल की रेस से बाहर हो गए। हालांकि, डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में बीसीसीआई भारतीय स्क्वाड में कई बदलाव कर सकता है और संभावना है कि इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के साथ हो जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर – दिसंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह श्रृंखला डब्ल्यूटीसी के आगामी चक्र में भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट कई नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है।

लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) ने बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी प्रोटियाज टीम के खिलाफ श्रृंखला के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी होगी –

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सगी बेटी की हैवानियत देख लोग हुए हैरान, मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा

युवाओं को मिलेगा मौका

ईशान किशन के अलावा रजत पाटीदार और पृथ्वी शॉ की भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है। वे भी लम्बे समय से स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। वहीं, रियान पराग जिन्होंने टी20 क्रिकेट में जमकर धमाल मचाया है अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी आजमाया जा सकता है। वे भारतीय परीस्थियों में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

इनके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली – यशवी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भारतीय स्क्वाड को मजबूती प्रदान करेंगे। आइये भारत की पूरी संभावित स्क्वाड (Team India) पर एक नजर डालते हैं –

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी