Ind Vs Ban

Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है जिसके लिए खिलाड़ी दुबई पहुंचे हुए हैं. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है जिसके बाद भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में कई अहम सीरीज खेलनी है.

ऐसे में यह तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जिस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है उनकी आने वाली वनडे सीरीज में जगह पक्की है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर जाना है जहां तीन मैचों की वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

IND vs BAN: रोहित करेंगे वनडे में कप्तानी

Ind Vs Ban

चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ठीक बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे.  कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर बात कर सकती है, क्योंकि बतौर कप्तान उनका रिकार्ड काफी ज्यादा शानदार रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें निखारने का काम किया है, इसीलिए इस सीरीज की कप्तानी रोहित कर सकते हैं.

बुमराह के साथ इन खिलाड़ियों की वापसी

Ind Vs Ban

बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए, वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. साथ ही साथ इस सीरीज के लिए टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे जिन्होंने कई मौके पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवार्थी, ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ी हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले आधे से ज्यादा खिलाड़ी शामिल

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया को इसी साल अगस्त के महीने में वनडे सीरीज खेलनी है जहां चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए जिन खिलाड़ी को शामिल किया गया था, उनमें से आधे से ज्यादा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा लेंगे जहां इस सीरीज में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भरपूर मिश्रण मिलेगा.

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवार्थी.

Read Also: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित (कप्तान), ऋतुराज, चक्रवर्ती, पराग, बुमराह….