Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी से चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है, इस टूर्नामेंट की मेजबानी पकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। ऐसे मेन अब टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होने की संभावना बताई जा रही है। इस बीच कुछ फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड को लेकर संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।
Champions Trophy 2025 : इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
अगले साल फरवरी और मार्च महीने में आयोजित किए जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम ((Team India) के स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। इसके अतिरिक्त यशस्वी जायसवाल को भी पहली वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है, धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है, टेस्ट व टी20 फॉर्मेट में यह अपना जलवा दिखा चुके है।
ये दिग्गज भी होंगे टीम का हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाले भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह का होना लगभग तय माना जा रहा है। जबकि हार्दिक पांड्या एवं केएल राहुल भी स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है, इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
ऐसी होगी टीम इंडिया की स्क्वाड
अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदारों में से एक है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के स्क्वाड में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तथा कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीम में वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज भी शामिल किए जा सकते है। आइए देखते है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की खतरनाक सासें जो बनीं बहुओं की दुश्मन, जिनके आगे बेटों की भी नहीं चलती एक