150 Kg Azam Khan Jumped 8 Feet High In The Air, Made A Surprising Catch

Flying Catch: क्रिकेट के खेल में फिटनेस का बहुत महत्व है। बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर और विकेटकीपर सभी का चुस्त होना बहुत जरुरी है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिनके खेल पर उनकी फिटनेस का कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। एक ऐसा ही खिलाड़ी है पाकिस्तानी का युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान।

आजम खान का वजन अन्य खिलाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा है, जिसके चलते उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोलिंग सहनी पड़ती है। मगर अब आजम से कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान ऐसा कारनामा करके दिखाया है, जिससे उनके ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है। आईए आपको भी बताते हैं कि आजम खान आखिर ऐसा क्या कमाल किया है।

हवा में उड़कर लपका कैच

Azam Khan
Azam Khan

कैरेबियन प्रीमियर लीग में 6 सितंबर को आजम खान कि टीम अमेजन वॉरियर्स का सामना त्रिनबागो नाइट राइडर्स से हुआ। इस मैच के दौरान वॉरियर्स के तेज गेंदबाज कीमो पॉल की गेंद पर विकेट के पीछे आजम खान ने हवा में उड़ते हुए धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का हैरतअंगेज कैच लिया। इस कैच को देखते हुए लग ही नहीं रहा था कि इसे किसी अत्यधिक वजनी व्यक्ति ने पकड़ा है।

आजम खान ने गेंद को पहले ही भांप लिया था और वे थोड़ा सा बाईं ओर खड़े थे। मगर जैसे गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की दिशा में गई, उन्होंने सुपर की तरह हवा में उड़कर कैच लपक लिया।

यहां देखिए वीडियो

आजम खान ने बल्ले से भी मचाया धमाल

Azam Khan
Azam Khan

आजम खान ने सिर्फ विकेटकीपिंग ही नहीं, बल्कि इस मैच में बल्ले से भी धमाल मचाया। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत भी बड़ी भूमिका निभाई। आजम खान, जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब अमेजन वॉरियर्स के जीत के लिए 36 गेंदों पर 62 रन की दरकार थी। आजम ने जरुरत के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए कुल 29* रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

वहीं, मैच की बात करें तो क्विंस पार्क में खेले गए इस मैच में अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। नाइट राइडर्स ने अकील होसेन की 44 रन और लॉर्कन टुकर के 38 रनों की पारी की मदद से 8 विकेट पर 172 रन बना लिए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स ने साईम अयूब (62), शाई होप (51) और आजम खान (29*) की बेहतरीन इन्निंग्स की मदद से 19.1 ओवर में 4 विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...