16-Member Team Announced For Africa Test Series, 39-Year Old Player Becomes Captain
16-member team announced for Africa Test Series, 39-year old player becomes captain

Africa Test Series : अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज (Africa Test Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड घोषित किया गया है, जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम है 39 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी, जिसे कप्तानी सौंपी गई है।

टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस बड़ी सीरीज में भारत ने कई नए चेहरों और कुछ पुराने अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है।

Africa Test Series के लिए इस खिलाड़ी को मिली कमान

अफ्रीका टेस्ट सीरीज (Africa Test Series) के लिए 39 वर्षीय खिलाड़ी को कमान सौंपी गई है, दरअसल, यहां एक ट्विस्ट है, हम टीम इंडिया नहीं बल्कि जिम्बाब्वे की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम की बात कर रहे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इस (Africa Test Series) सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। टीम की कमान एक बार फिर 39 वर्षीय क्रेग एर्विन को सौंपी गई है, जो अनुभव के दम पर टीम का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, करूण नायर और कुलदीप यादव हुए बाहर

कुछ खिलाड़ी चोटिल, कई नए चेहरे स्क्वाड में शामिल

Africa Test Series

टीम में तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा और बेन करन चोट के चलते बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह कुछ नए और वापसी करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है। कुंदाई माटिगिमु को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

वहीं प्रिंस मास्वाउरे और ताकुदज़्वानाशे कैटानो की वापसी हुई है। ऑलराउंडर ट्रेवर ग्वांडू भी चोट से उबरकर स्क्वाड में लौटे हैं। उनकी वापसी से टीम को मध्यक्रम में स्थिरता और गेंदबाज़ी में अतिरिक्त विकल्प मिलने की उम्मीद है।

मुजाराबानी, सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट पर नज़रें

टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में ब्लेसिंग मुजाराबानी हैं, जिन्होंने हाल ही में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं और IPL में भी अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से पहचान बनाई है। वहीं अनुभवी सीन विलियम्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

तेज़तर्रार बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट, जिन्होंने ट्रेंट ब्रिज में देश के लिए सबसे तेज़ टेस्ट शतक जड़ा था, टीम को विस्फोटक बल्लेबाज़ी का विकल्प देते हैं। उनकी आक्रामक शैली किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को दबाव में ला सकती है।

जिम्बाब्वे की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ली माधेवेरे, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, प्रिंस मासवाउरे, कुंडाई माटिगिमु, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।

यह भी पढ़ें-17 में 6 RR-MI के, 4 PBKS-SRH के और RCB-CSK के लिए दरवाजे बंद, एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड आया सामने

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...