16-Member Team India Announced For Bangladesh T20 Series
Team India

Team India: भारतीय टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है। यहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान को पटखनी देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, कुछ दिनों के बाद भारत (Team India) को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जिसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस श्रृंखला के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ियों की लम्बे समय के बाद भारतीय स्क्वाड में वापसी हो सकती है।

बांग्लादेश जाएगी Team India

Team India
Team India

गौरतलब है कि भारत (Team India) को अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह आईपीएल के बाद भारतीय टीम का पहला टी20 असाइनमेंट होगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कई खिलाड़ियों की स्क्वाड में वापसी हो सकती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए अपने सभी विकल्पों को आजमाना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही BCCI लेगी बड़ा एक्शन, इन 6 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करेंगी बाहर!

CSK के इन तीन खिलाड़ियों को मौका

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। फ्रेंचाइजी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ लम्बे समय से भारतीय जर्सी में नजर नहीं आए हैं, लेकिन उन्हें मौका देने का यह सबसे सही मौका होगा। साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। मगर बांग्लादेश के खिलाफ वे भी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।

इन खिलाड़ियों की भी जगह पक्की

चेन्नई सुपर किंग्स के इन खिलाड़ियों के अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और रियान पराग की भी टीम में जगह तय है। हालांकि, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक मिल सकता है, क्योंकि टी20 सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेलनी है। बहरहाल आइये टी20 श्रृंखला के लिए भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश चौधरी, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली का कैच छोड़ने पर नसीम शाह पर बिगड़े हारिस रऊफ, खुलेआम दे डाली मां-बहन की गाली